Agneepath Yojana Kya hain

Aagneepath Yojana : भारतीय सेना की तीनों शाखाओं में सैनिकों की भर्ती के लिए जून 2022 में नई स्कीम लॉन्च की गई है | जिसे अग्निपथका नाम दिया गया है जिसके तहत भारतीय सेना में 4 साल के लिए सैनिकों की भर्ती होगी और इन सैनीकों को अग्निवीर कहा जाएगा |

Agneepath Yojana Kya hain – agneepath yojana
Agneepath Yojana 2022
योजना का नामAgneepath Yojana
किसने आरंभ कीभारत सरकार
लाभार्थीभारत के नागरिक
उद्देश्ययुवाओं को सेना में भर्ती करना
आधिकारिक वेबसाइटcoming soon
आवेदन के लिए न्यूनतम एवं अधिकतम आयु17.5 से 21 वर्ष
प्रारम्भ वर्ष 2022
आवेदन का प्रकारऑनलाइन/ऑफलाइन
Agneepath Yojana 2022

क्या है अग्निपथ स्कीम? Kya hain Agneepath Yojana

भारतीय तीनों सेना में पहली बार ऐसी कोई स्कीम लॉन्च की गई है, जिसमें शॉर्ट टर्म (4 साल ) के लिए सैनिकों की भर्ती की जाएगी | इस योजना के तहत हर साल करीब 40-45 हजार युवाओं को सेना में शामिल किया जाएगा, जिनकी उम्र साढ़े 17 साल से 21 साल की उम्र के बीच होगी |

Agneepath Yojana Kya hain
Agneepath Yojana
  • ये भर्तियां मेरिट और मेडिकल टेस्ट के आधार पर की जाएंगी |
  • इन चार वर्षों में सैनिकों को 6 महीने की बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग दी जाएगी |
  • 30-40 हजार मासिक वेतन के साथ अन्य लाभ भी दिए जाएंगे |
  • मासिक वेतन
    1. पहले साल में 30 हजार,
    2. दूसरे साल में 33 हजार,
    3. तीसरे साल में 36500 और
    4. चौथे साल में 40 हजार मासिक वेतन दिया जाएगा.
  • चार साल पूरे होने के बाद इन सभी अग्निवीरों की सेवा समाप्त हो जाएगी और फिर नई भर्तियां की जाएंगी.
  • सेवा समाप्त होने वाले 25 फीसदी अग्निवीरों को स्थायी काडर में भर्ती किया जाएगा.
Agneepath Yojana Kya hain
Agneepath Yojana

अग्निपथ योजना के अंतर्गत भारतीय सेना में होने वाली भर्तियां

सेनापहले से दूसरे सालतीसरे सालचौथे साल
भारतीय थल सेना400004500050,000
भारतीय वायु सेना350044005300
भारतीय जल सेना300030003000

अग्निपथ योजना चयन प्रक्रिया

  • इस योजना के अंतर्गत उम्मीदवारों का चयन सेना द्वारा जारी की गई मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।
  • लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, साक्षरता आदि के आधार पर मेरिट लिस्ट को तैयार किया जाएगा।

अग्निपथ योजना की पात्रता

  • आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 17.5 से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • अग्निवीर द्वारा 10वीं या 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की होनी चाहिए।
  • आवेदक को सभी चिकित्सा मानदंडों को पूरा करना होगा।

अग्निपथ योजना के अंतर्गत वेतन

YearMonthly packageIn hand salaryContribution to Agniveer corpus fund 30%Contribution to corpus fund by the government of India
1st YearRs 30000Rs 21000Rs 9000Rs 9000
2nd YearRs 33000Rs 23100Rs 9900Rs 9900
3rd YearRs 36500Rs 25580Rs 10950Rs 10950
4th YearRs 40000Rs 28000Rs 12000Rs 12000
Total contribution in corpus fund after 4 yearsRs 5.02 lakhRs 5.02 lakh
Agneeveer Salary

Agneepath Yojana Kya hain

भारतीय सेना की तीनों शाखाओं में सैनिकों की भर्ती के लिए जून 2022 में नई स्कीम लॉन्च की गई है | जिसे अग्निपथका नाम दिया गया है जिसके तहत भारतीय सेना में 4 साल के लिए सैनिकों की भर्ती होगी और इन सैनीकों को अग्निवीर कहा जाएगा |

Agneepath yojana age limit

17.5 to 21 years old

agneepath yojana aayu sima

17.5 to 21 years old

Agneepath scheme salary

पहले साल में 30 हजार,
दूसरे साल में 33 हजार,
तीसरे साल में 36500 और
चौथे साल में 40 हजार मासिक वेतन दिया जाएगा.

Sharing:

Welcome to Mod Education! I'm RK Yadav, an educator passionate about teaching Mathematics and Science. With a teaching journey spanning back to 2012, I've had the privilege of guiding students through the intricate realms of these subjects.