Current Affairs in Hindi : Daily Current Affair से सम्बंधित हिंदी में प्रश्न उत्तर हम आपको यहाँ पर उपलब्ध करते हैं
Current Affairs | June 2022 |
Join Telegram | Mod_Ed |

30 June 2022 Current Affairs in Hindi
1). हाल ही में झारखण्ड और आन्ध्रप्रदेश के बाद कौन सा राज्य युरेनियम खनन में प्रवेश करने वाला तीसरा राज्य बना है ?
उत्तर – राजस्थान
2). हाल ही में विश्व बैंक ने भारत के ‘सड़क सुरक्षा कार्यक्रम’ के लिए कितने मिलियन के ऋण को मंजूरी दी है ?
उत्तर – 250 मिलियन
3). हाल ही में चार दिवसीय अंबुबाची मेला कहाँ शुरू हुआ है ?
उत्तर – असम
4). मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2022 का खिताब किसने जीता है ?
उत्तर – ख़ुशी पटेल
5). हाल ही में साओ जोआओ त्यौहार कहाँ मनाया गया है ?
उत्तर – गोवा
6). हाल ही में किस देश ने अन्तरिक्ष में ठोस ईंधन वाला रॉकेट लॉन्च किया है ?
उत्तर – ईरान
7). हर साल राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर – 29 जून
8). जून 2022 में किसे केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ( CBDT ) का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है ?
उत्तर – नितिन गुप्ता
29 June 2022 Current Affairs in Hindi
1). संयुक्त राष्ट्र महासागरीय सम्मेलन 2022 कहाँ आयोजित होगा ?
उत्तर – लिस्बन
2). “पार्टनरशिप फॉर ग्लोबल इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड इन्वेस्टमेंट” का संबंध किससे है ?
उत्तर – G-7
3). मानव-हाथी संघर्ष को कम करने के लिए साइरन प्रणाली के साथ प्रयोग कौन सा राज्य कर रहा है ?
उत्तर – ओड़िशा
4). हाल में चर्चित जगह ‘मेनार’ किस राज्य में है ?
उत्तर – राजस्थान
5). सूक्षम, लघु और मध्यम उद्यम ( MSME ) दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर – 27 जून
6). हाल ही में किस राज्य ने वाहन निगरानी प्रणाली ‘सुरक्षा मित्र परियोजना’ शुरू की है ?
उत्तर – केरल
7). हाल ही में जारी विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2022 में भारत कौन से स्थान पर रहा है ?
उत्तर – 150वें स्थान पर
8). हाल ही में किसे भारतीय ओलंपिक संघ का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ?
उत्तर – अनिल खन्ना
28 June 2022 Current Affairs in Hindi
1). हाल ही में किस राज्य ने 3700 मेगावाट की अडानी ग्रीन एनर्जी परियोजना को मंजूरी दी है ?
उत्तर – आन्ध्रप्रदेश
2). अंतर्राष्ट्रीय नाविक दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर – 25 जून
3). हर साल 25 जून को अंतर्राष्ट्रीय नाविक दिवस मनाया जाता है. यह दिवस पहली बार कब मनाया गया ?
उत्तर – 2011
4). जून 2022 में खुफिया ब्यूरो ( IB ) का निदेशक कौन नियुक्त हुए है ?
उत्तर – तपन कुमार डेका
5). हाल ही में खबरों में रही, बेदती-वरदा नदी जोड़ने की परियोजना’ किस राज्य में स्थित है ?
उत्तर – कर्णाटक
6). राष्ट्रीय MSME पुरस्कार 2022 में किस राज्य/केन्द्रशासित प्रदेश को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
उत्तर – ओड़िशा
7).नीति आयोग की स्थापना कब की गई थी ?
उत्तर – 1 जनवरी 2015
8). पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गाँधी ने देश में राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कब की थी ?
उत्तर – 26 जून 1975
27 June 2022 Current Affairs in Hindi
1). हाल ही में चर्चा में रहा “फ्लोर टेस्ट” किससे संबंधित है ?
उत्तर – विधानमंडल में बहुमत परीक्षण से
2). एशियाई ट्रैक साइकलिंग चैंपियनशिप 2022 में कौन सा देश शीर्ष स्थान पर रहा है ?
उत्तर – जापान
3). हर साल अंतर्राष्ट्रीय नाविक दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर – 25 जून
4). हाल ही में सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल VL-SRSAM का सफल परीक्षण भारत ने कहां किया है ?
उत्तर – ओड़िशा
5). हाल ही में किस देश ने “GSAT-24” उपग्रह को फ्रेंच रॉकेट से लॉन्च किया है ?
उत्तर – भारत
6). हाल ही में किस देश के सीनेट ने गन कंट्रोल विधेयक पारित किया है ?
उत्तर – अमेरिका
7). हाल ही में नीति आयोग के नए CEO कौन बने है ?
उत्तर – परमेश्वरन अय्यर
8). हाल ही में खबरों में रहा ‘वरदा नदी’ किस नदी की सहायक नदी है ?
उत्तर – तुंगभद्रा नदी
26 June 2022 Current Affairs in Hindi
1). हाल ही में अन्नपूर्णा चोटी पर चढ़ने वाले पहले भारतीय पर्वतारोही कौन बनें है ?
उत्तर – स्कालजैंग रिगजिन
2). सोने को रिसाइकिल करने के मामले में भारत का कौन-सा स्थान है ?
उत्तर – चौथा
3). G20 शिखर सम्मेलन 2023 का आयोजन कहाँ किया जाएगा ?
उत्तर – जम्मू-कश्मीर
4). हाल ही में पासपोर्ट सेवा दिवस कब मनाया गया है ?
उत्तर – 24 जून
5). हाल ही में राष्ट्रीय जाँच एजेंसी ( NIA ) के नए महानिदेशक कौन बने है ?
उत्तर – दिनकर गुप्ता
6). हाल ही में अमजद सैयद ने किस राज्य के हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली है ?
उत्तर – हिमाचल प्रदेश
7). हाल ही में वैज्ञानिकों ने कहाँ पर दुनिया के सबसे बड़े जीवाणु की खोज की है ?
उत्तर – कैरेबियन द्वीप समूह
8). प्रतिवर्ष ‘संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस’ कब मनाया जाता है ?
उत्तर – 23 जून
25 June 2022 Current Affairs in Hindi
1). 14 वें ब्रिक्स सम्मेलन की मेजबानी कौन-सा देश किया है ?
उत्तर – चीन
2). हाल ही में ख़बरों में रहा ‘अजुजेंथलेट’ क्या है ?
उत्तर – कोरल की एक प्रजाति
3). G-7 सम्मेलन 2022 का आयोजन किस देश में किया जाएगा ?
उत्तर – जर्मनी3
4). भारत ने 1 जुलाई 2022 से सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है. पतले प्लास्टिक बैग पर प्रतिबन्ध लगाने वाला पहला देश कौन सा है ?
उत्तर – बांग्लादेश
5). अंबुबाची मेले का आयोजन भारत के किस राज्य में किया जाता है ?
उत्तर – असम
6). हर साल अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर – 23 जून
7). हाल ही में विश्व बैंक ने किस राज्य में वर्षाआधारित खेती को बढ़ावा देने के लिए 1000 करोड़ रूपये की परियोजना को मंजूरी दी है ?
उत्तर – उत्तराखंड
8). हाल ही में जारी ‘ग्लोबल लिवेबिलिटी इंडेक्स 2022’ में कौन सा शहर शीर्ष पर रहा है
उत्तर – वियना, ऑस्ट्रेलिया
24 June 2022 Current Affairs in Hindi
1). हर साल अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर – 23 जून
2). हाल ही में ख़बरों में रहा शब्द ‘नूरी’ क्या है ?
उत्तर – दक्षिण कोरिया का एक स्पेस रॉकेट
3). भारतीय संविधान के किस अनुसूची में ‘दल बदल विरोधी कानून’ सूचीबद्ध है ?
उत्तर – 10वीं अनुसूची
4). एक देश एक राशन कार्ड योजना को अमल करने वाला अंतिम राज्य/केंद्र शासित प्रदेश कौन सा है ?
उत्तर – असम
5). ‘नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी’ किस मंत्रालय के अधीन आता है ?
उत्तर – पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
6). हाल ही में किस देश ने प्रवासी घरेलु कामगारों के लिए न्यूनतम आयु में संशोधन किया है ?
उत्तर – श्री लंका
7). हाल ही में ‘FICA’ की पहली महिला अध्यक्ष कौन बनीं है ?
उत्तर – लिसा स्टालेकर
8). हाल ही में वन नेशन वन राशन कार्ड योजना लागु करने वाला 36वां राज्य कौन बना है ?
उत्तर – असम
23 June 2022 Current Affairs in Hindi
1). फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप 2022 का आयोजन किस देश में किया जाएगा ?
उत्तर – भारत
2). जून 2022 में, किस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को विश्व का सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डा घोषित किया गया है ?
उत्तर – हमद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
3). प्रतिवर्ष विश्व संगीत दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर – 21 जून
4). गौतम अडानी : द मैन हु चेंज्ड इंडिया नामक पुस्तक के लेखक कौन है ?
उत्तर – आर एन भास्कर
5). निर्माण श्रमिकों के कौशल विकास को बढ़ावा देने के NIPUN परियोजना की शुरुआत किसने की है ?
उत्तर – हरदीप सिंह पूरी
6). हाल ही में ‘बी आर अंबेडकर स्कुल ऑफ इकोनॉमिक्स’ का उद्घाटन नरेन्द्र मोदी ने कहाँ किया है ?
उत्तर – बंगलौर
7). हाल ही में किस देश की महिला कुश्ती टीम ने अंडर-17 एशियाई चैंपियनशिप का ख़िताब जीता है ?
उत्तर – भारत
8). विश्व की सबसे बड़ी मीठे पानी की मछली कहाँ पाई जाती है ?
उत्तर – कंबोडिया
22 June 2022 Current Affairs in Hindi
1). प्रतिवर्ष विश्व संगीत दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर – 21 जून
2). 19 जून 2022 को किस देश में ‘Juneteenth’ फेस्टिवल मनाया गया है ?
उत्तर – अमेरिका
3). हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मस्तिष्क अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन कहाँ किया है ?
उत्तर – बेंगलुरु
4). हाल ही में किस देश के तट पर दुनिया का सबसे बड़ा पौधा खोजा गया है ?
उत्तर – ऑस्ट्रेलिया
5). हाल ही में ख़बरों में रहा ‘ओपरेशन संकल्प’ किस सशस्त्र बल से संबंधित है ?
उत्तर – भारतीय नौसेना
6). हाल ही में फातिमा पेमान किस देश की संसद में हिजाब पहनने वाली पहली मुस्लिम महिला बनीं है ?
उत्तर – ऑस्ट्रेलिया
7). हाल ही में ‘गुस्तावो पेट्रो’ किस देश के राष्ट्रपति का चुनाव जीता है ?
उत्तर – कोलंबिया
8). हाल ही में किस देश ने श्री लंका को 50 मिलियन डॉलर की सहायता प्रदान की है ?
उत्तर – ऑस्ट्रेलिया
21 June 2022 Current Affairs in Hindi
1). विश्व शरणार्थी दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर – 20 जून
2). नवीकरणीय वैश्विक स्तिथि रिपोर्ट 2022 के अनुसार भारत, वर्ष 2021 में अक्षय ऊर्जा प्रतिष्ठानों में कौन-से स्थान पर है ?
उत्तर – तीसरे
3.) फुजियान विमानवाहक पोत हाल ही किस देश ने लॉन्च किया है ?
उत्तर – चीन
4). 8वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022 की थीम क्या है ?
उत्तर – मानवता के लिए योग
5). प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर – 21 जून
6). 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022 का आयोजन कहाँ किया गया ?
उत्तर – मैसूर, कर्णाटक
7). हाल ही में किस देश में ‘महिला शांति और सुरक्षा सेमीनार’ का आयोजन किया गया है ?
उत्तर – मंगोलिया
8). हाल ही में ‘मुख्यमंत्री मातृशक्ति योजना’ किस राज्य में शुरू की गई है ?
उत्तर – गुजरात
20 June 2022 Current Affairs in Hindi
1). हाल ही में किस राज्य द्वारा ‘बालिका पंचायत’ शुरू की गई है ?
उत्तर – गुजरात
2). विश्व संगीत दिवस 2022 की थीम क्या है ?
उत्तर – चौराहों पर संगीत
3). वर्ष 2022 में भारत और दक्षिण एशिया में सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय हवाई अड्डे के रूप में किस हवाई अड्डे को चुना गया है ?
उत्तर – केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
4). भारतीय प्रेस परिषद् की पहली महिला अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?
उत्तर – रंजना प्रकाश देसाई
5). विश्व शरणार्थी दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर – 20 जून
6). प्रतिवर्ष विश्व सिकल सेल दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर – 19 जून
7). हाल ही में हमजा अब्दी बर्रे किस देश के नए प्रधानमंत्री नियुक्त हुए है ?
उत्तर – सोमालिया
8). हाल ही में चर्चा में रही ‘भारतीय संविधान : अनकही कहानी’ नामक पुस्तक के लेखक कौन है ?
उत्तर – राम बहादुर राय
19 June 2022 Current Affairs in Hindi
1). प्रतिवर्ष ‘विश्व मरुस्थलीकरण और सुखा रोकथाम दिवस’ का आयोजन कब किया जाता है ?
उत्तर – 17 जून
2).हाल ही में GST काउंसिल की 47वीं बैठक किस शहर में होगी ?
उत्तर – श्री नगर
3). हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘एनम एझुथम’ योजना शुरू की है ?
उत्तर – तमिलनाडु
4). हाल ही में उन्मेष अंतर्राष्ट्रीय साहित्य महोत्सव कहाँ शुरू हुआ है ?
उत्तर – हिमाचल प्रदेश
5).विश्व मगरमच्छ दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
उत्तर – 17 जून
6). हाल ही में जारी कोर्सएरा ग्लोबल स्किल्स रिपोर्ट 2022 में कौन सा देश शीर्ष पर है ?
उत्तर – स्विट्ज़रलैंड
7). फीफा ने U-17 महिला विश्वकप 2022 का आयोजन किस देश में करने की घोषणा की है ?
उत्तर – भारत
8). हाल ही में मिसेज इंडिया वर्ल्ड 2022-23 का ताज किसे पहनाया गया है ?
उत्तर – सरगम कौशल
Current Affairs in Hindi (18-6-2022)
1). हाल ही में जारी एक अधिसूचना के अनुस्रार, 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी कितने वर्षों के लिए की जाएगी ?
उत्तर – 20 वर्षों
2). भारत गौरव योजना के तहत भारत की पहली निजी ट्रेन कहाँ संचालित की गई है ?
उत्तर – कोयंबतूर उत्तर से साईं नगर शिरडी
3). हाल ही में भारत ने पृथ्वी 2 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है ? यह कैसा मिसाइल है ?
उत्तर – सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल
4). हाल ही में ‘परिवार प्रेषण का अंतर्राष्ट्रीय दिवस’ कब मनाया गया है ?
उत्तर – 16 जून
5). हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने जल संरक्षण के लिए पायलट प्रोजेक्ट ‘सुजल’ शुरू किया है ?
उत्तर – हरियाणा
6). हाल ही में जल संकट के कारण सावा झील सुख गई है. यह किस देश में है ?
उत्तर – ईराक
7). हाइब्रिड बिजली परियोजना शुरू करने वाला देश का पहला हवाई अड्डा कौन सा है ?
उत्तर – मुंबई हवाई अड्डा
8). हाल ही में स्टील स्लैग से निर्मित भारत की पहली सड़क का उद्घाटन कहाँ हुआ है ?
उत्तर – सूरत
Current Affairs in Hindi (17-6-2022)
1}. हर साल ग्लोबल विंड डे कब मनाया जाता है ?
उत्तर – 15 जून
2}. हाल ही में किस राज्य सरकार ने सुरक्षा मित्र प्रोजेक्ट लॉन्च किया है ?
उत्तर – केरल
3). हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट ने कितने सालों बाद अपने वेब ब्राउज़र इंटरनेट एक्स्प्लोरर को बंद कर दिया है ?
उत्तर – 27 साल
4}. विश्व प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक 2022 में कौन सा देश शीर्ष पर है ?
उत्तर – डेनमार्क
5}. जून 2022 में एशिया के सबसे लंबे दांत वाला हाथी ‘भोगेश्वर’ का निधन कहाँ हुआ है ?
उत्तर – कर्णाटक
6}. युवा सांसदों के 8वें वैश्विक सम्मेलन की मेजबानी किसने की है ?
उत्तर – मिस्र
7}. भारत का कौन सा शहर हर साल औसतन 2 मिमी की दर से डूब रहा है ?
उत्तर – मुंबई
8}. जून 2022 में नीरज चोपड़ा ने कितने मीटर भाला फेंक पर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है ?
उत्तर – 89.30 मीटर
Current Affairs in Hindi (16-6-2022)
1). वर्ष 2022 में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा बाल श्रम उन्मूलन सप्ताह कब से कब तक मनाया गया ?
उत्तर – 12 से 20 जून तक
2). हाल ही में किस देश की रबाब फातिमा को संयुक्त राष्ट्र का अवर महासचिव नियुक्त किया गया है ?
उत्तर – बांग्लादेश
3). हाल ही में संयुक्त राष्ट्र महासभा में बहुभाषावाद पर प्रस्ताव को किस देश ने प्रस्तुत किया है ?
उत्तर – अंडोरा
4). बिम्सटेक टेक्नोलॉजी ट्रांसफर फैसिलिटी की स्थापना कहाँ की जाएगी ?
उत्तर – कोलंबो, श्रीलंका
5). सिपरी ईयरबुक 2022 रिपोर्ट के आधार के पर किस देश के पास सबसे अधिक परमाणु हथियार है ?
उत्तर – रूस
6). हाल ही में 25वीं पश्चिमी क्षेत्रीय परिषद् की बैठक की अध्यक्षता दीव में किसने की है ?
उत्तर – केंद्रीय गृह मंत्री
7). हाल ही में ब्लू होमलैंड डोक्ट्रीन जो सुर्ख़ियों में है, किस देश में संबंधित है ?
उत्तर – टर्की
8). अंतर्राष्ट्रीय एल्बिनिज्म अवेयरनेस डे कब मनाया जाता है ?
उत्तर – 13 जून
Current Affairs in Hindi (15-6-2022)
1).प्रतिवर्ष विश्व रक्तदाता दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर – 14 जून
2). हाल ही में किस देश के पहले राष्ट्रपति लियोनिद क्रावचुक का निधन हुआ है ?
उत्तर – युक्रेन
3). हाल ही में दो वर्ष बाद पुनः भारत और किस देश के बीच बस सेवा शुरू हुई है ?
उत्तर – बांग्लादेश
4). हाल ही में राष्ट्रीय सीमा शुल्क और जीएसटी संग्रहालय का उद्घाटन कहाँ किया गया है ?
उत्तर – गोवा
5). भारत के 74वें शतरंज ग्रैंडमास्टर कौन बने है ?
उत्तर – राहुल श्रीवास्तव
6). हाल ही में चो सोन हुई किस देश की पहली महिला विदेश मंत्री नियुक्त हुई है ?
उत्तर – उत्तर कोरिया
7). IWF विश्व युवा चैंपियनशिप 2022 में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय भारोत्तोलक कौन बने है ?
उत्तर – गुरुनायडू सनापति
8). 19वाँ शांगरी-ला डायलोग ( एशिया सुरक्षा शिखर सम्मेलन ) का मेजबान देश कौन सा है ?
उत्तर – सिंगापूर
Current Affairs in Hindi (14-6-2022)
1). हर साल विश्व बाल श्रम निषेध दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर – 12 जून
2). भाँग/गांजा को वैध बनाने वाला पहला एशियाई देश कौन सा है ?
उत्तर – थाईलैंड
3). जानवरों के लिए विकसित किया गया गया देश का पहला कोविड रोधी टिका कौन सा है ?
उत्तर – एनोकोवैक्स
4). हाल ही में किस देश की स्पेस एजेंसी ने चन्द्रमा का सबसे विस्तृत नक्शा तैयार किया है ?
उत्तर – चीन
5). हाल ही में किस राज्य को 12 नए संरक्षण रिजर्व और 3 वन्यजीव अभ्यारण्य मिले है ?
उत्तर – महाराष्ट्र
6). हाल ही में किस केंद्रीय मंत्रालय ने ‘Green Open Access Rules’ लॉन्च किया है ?
उत्तर – विद्युत मंत्रालय
7). महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना ( मनरेगा ) के लोकपाल के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
उत्तर – एन.जे.ओझा
8). मेटावर्स में अपना कार्यालय स्थान रखने वाला दुनिया का पहला मान्यता निकाय कौन सा है ?
उत्तर – AICTE
Current Affairs in Hindi (13-6-2022)
1). हाल ही में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने “IN-SPACe” का उद्घाटन कहाँ किया है ?
उत्तर – अहमदाबाद, गुजरात
2). हाल ही में प्रियंका मोहिते 8000 मीटर से ऊपर की पांच चोटियों पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला बन गयीं है, यह किस राज्य की रहने वाली है ?
उत्तर – महाराष्ट्र
3). हाल ही में जम्मू कश्मीर पर्यटन विभाग ने सूफी महोत्सव का उद्घाटन कहाँ किया है ?
उत्तर – श्री नगर
4). हाल ही में भारत ने किस नाम से जानवरों के लिए अपना पहला कोविड 19 वैक्सीन लॉन्च किया है ?
उत्तर – एनोकोवैक्स
5). भारत में राष्ट्रपति का चुनाव कब होता है ?
उत्तर – राष्ट्रपति के कार्यकाल की समाप्ति से पहले
6). आदिवासी नेता बिरसा मुंडा का संबंध किस आंदोलन/विद्रोह से है ?
उत्तर – उलगुलान आंदोलन
7). हाल ही में जारी विश्व निवेश रिपोर्ट 2022 में भारत कौन से स्थान पर है ?
उत्तर – 7वें स्थान
8). पेमेंट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड ( PIDF ) की स्थापना किसके द्वारा की गई है ?
उत्तर – भारतीय रिजर्व बैंक
Current Affairs in Hindi (12-6-2022)
1). हाल ही में किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में ‘सूफी उत्सव’ का आयोजन किया गया है ?
उत्तर – जम्मू कश्मीर
2). जून 2022 में जारी वैश्विक सतत विकास रिपोर्ट में भारत कौन से स्थान पर है ?
उत्तर – 121वें
3). हाल ही में ख़बरों में रहा ‘वले डो जवारी’ क्षेत्र किस देश में स्थित है ?
उत्तर – ब्राजील
4). फास्ट रेडियो बर्स्ट ( FRB ) क्या है ?
उत्तर – अन्तरिक्ष से आना वाला रेडियो सिग्नल
5). खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 में भाग लेने वाली सबसे कम उम्र की कबड्डी खिलाड़ी कौन बनी है ?
उत्तर – एतु मंडल
6). हाल ही में बहुराष्ट्रीय शांति अभ्यास “एक्स खान क्वेस्ट 2022” कहां शुरू हुआ है ?
उत्तर – मंगोलिया
7). कलमकारी कला का संबंध किस राज्य से है ?
उत्तर – आँध्रप्रदेश
8). ‘मसाई जनजाति’ अफ्रीका के किस देश में निवास करती है ?
उत्तर – तंजानिया
Current Affairs in Hindi (11-6-2022)
1). यूनाइटेड पेमेंट इंटरफ़ेस ( UPI ) किसके द्वारा विकसित किया गया है ?
उत्तर – भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम
2). हाल ही में ख़बरों में चर्चित ‘कॉर्बेट’ शब्द का अर्थ क्या है ?
उत्तर – नौसैनिक जहाजों का सबसे छोटा वर्ग
3). हाल ही में बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि का आयोजन कब किया गया ?
उत्तर – 9 जून
4). 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती किस रूप में मनाया जाता है ?
उत्तर – जनजातीय गौरव दिवस
5). हाल ही में ‘ड्रोन नीति’ को मंजूरी देने वाला पहला राज्य कौन सा बना है ?
उत्तर – हिमाचल प्रदेश
6). हाल ही में डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए दुनिया का पहला ‘राईट टू रिपेयर’ कानून कहाँ पारित किया गया है ?
उत्तर – न्यूयॉर्क
7). हाल ही में ‘लोकतंत्र के स्वर’ नामक पुस्तक का विमोचन किसने किया है ?
उत्तर – धर्मेन्द्र प्रधान
8). हाल ही में यूरोपीय संसद ने कब तक नई पेट्रोल और डीजल कारों की बिक्री पर प्रतिबन्ध लगाने के लिए मतदान किया है ?
उत्तर – 2035
Current Affairs in Hindi (10-6-2022)
1). हाल ही में ‘विश्व प्रत्यायन दिवस’ कब मनाया गया है ?
उत्तर – 9 जून
2). हाल ही में किस देश ने चाँद का नया भूवैज्ञानिक मानचित्र ‘जियोलॉजिकल मैप’ जारी किया है ?
उत्तर – चीन
3). हाल ही में ‘बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो 2022’ का उद्घाटन किसने किया है ?
उत्तर – श्री नरेन्द्र मोदी
4). हाल ही में ‘BIMSTEC’ ने अपना 25वां स्थापना दिवस कहाँ मनाया है ?
उत्तर – ढाका
5). जून 2022 में जारी ‘QS World University Ranking 2023’ में कौन-सा संस्थान शीर्ष स्थान पर है ?
उत्तर – मैसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
6). 16वें राष्ट्रपति चुनाव 2022 का पीठासीन अधिकारी कौन होंगे ?
उत्तर – राज्यसभा महासचिव
7). हाल ही में किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश में ‘खीर भवानी मेले’ का आयोजन किया गया है ?
उत्तर – जम्मू कश्मीर
8). हाल ही में ‘CiSS ऐप’ का शुभारंभ किसने किया है ?
उत्तर – राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग
Current Affairs in Hindi (9-6-2022)
1). हर साल विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर – 08 जून
2). हाल ही में चर्चा में रहा सीतल षष्ठी पर्व किस राज्य से संबंधित है ?
उत्तर – ओड़िशा
3).हाल ही में ‘बायोटेक स्टार्टअप प्रदर्शनी 2022 का आयोजन कहाँ किया गया है ?
उत्तर – नई दिल्ली
4). हाल ही में क्रेडिट लिंक्ड सरकारी योजनाओं के लिए शुरू किए गए नए राष्ट्रीय पोर्टल का नाम क्या है ?
उत्तर – जन समर्थ पोर्टल
5). जून 2022 में भारतीय खिलाड़ी मिताली राज ने सन्यास ले लिया है, वे किस खेल से संबंधित थे ?
उत्तर – क्रिकेट
6). हाल ही में ख़बरों में चर्चित ‘कार्बन बम’ शब्द का अर्थ क्या है ?
उत्तर – तेल या गैस परियोजना, जिससे 1 अरब टन CO2 उत्सर्जन होता है
7). भारत में रेपो दर किसके द्वारा निर्धारित की जाती है ?
उत्तर – भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति
8). दक्षिण अफ्रीका के चीतों को भारत के किस राष्ट्रीय उद्यान में स्थानांतरित किया जाएगा ?
उत्तर – कुनो राष्ट्रीय उद्यान
Current Affairs in Hindi (8-6-2022)
1). हाल ही में श्रेष्ठ योजना की शुरुआत की गई है, इसका उद्देश्य क्या है ?
उत्तर – अनुसूचित जाति के मेधावी छात्रों के लिए आवासीय शिक्षा प्रदान करना
2). हाल ही में भारत ने अग्नि 4 मिसाइल का सफल परीक्षण किया है, यह किस श्रेणी की मिसाइल है ?
उत्तर – बैलिस्टिक मिसाइल
3). हर साल विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर – 7 जून
4). हाल ही में जारी चौथे खाद्य सुरक्षा सूचकांक में कौन सा राज्य शीर्ष पर रहा है ?
उत्तर – तमिलनाडु
5). हाल ही में जारी पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक 2022 में कौन सा देश शीर्ष पर रहा है ?
उत्तर – डेनमार्क
6). खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 में भाग लेने वाली सबसे कम उम्र की कबड्डी खिलाड़ी कौन बनी है ?
उत्तर – एतु मंडल
7). हाल ही में किस राज्य ने ब्लू डयूक को स्टेट बटरफ्लाई घोषित किया है ?
उत्तर – सिक्किम
8). हाल ही में बहुराष्ट्रीय शांति अभ्यास “एक्स खान क्वेस्ट 2022” कहां शुरू हुआ है ?
उत्तर – मंगोलिया
Current Affairs in Hindi (7-6-2022)
1). प्रतिवर्ष विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस का आयोजन कब किया जाता है ?
उत्तर – 7 जून
2). कंपनी अधिनियम 2013 की धारा 8, कंपनी अधिनियम 1956 की किस धारा के समान है ?
उत्तर – धारा 25
3).हाल ही में बिहार में FSSAI की राष्ट्रीय खाद्य प्रयोगशाला का उद्घाटन कहाँ हुआ है ?
उत्तर – रक्सौल
4). हाल ही में किस राज्य में 100 साल बाद “भारतीय लिपिस्टिक पौधे” की खोज की गई है ?
उत्तर – अरुणाचल प्रदेश
5). हाल ही में शुरू की गई वैश्विक पहल LiFE में E किसे संदर्भित करता है ?
उत्तर – Environment
6). हाल ही में किस टाइगर रिजर्व में एक नर बाघ कुंभा की मृत्यु हुई है ?
उत्तर – रणथंमभौर टाइगर रिजर्व
7). हाल ही में रूसी भाषा दिवस कब मनाया गया है ?
उत्तर – 6 जून
8). हाल ही में ए मणिमेखलाई किस बैंक की नई MD बनीं है ?
उत्तर – यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
Current Affairs in Hindi (6-6-2022)
1). हाल ही में खेलों इंडिया यूथ गेम्स 2021 किस राज्य में शुरू हुआ है ?
उत्तर – हरियाणा
2). ऑपरेशन महिला सुरक्षा किससे संबंधित है ?
उत्तर – रेलवे सुरक्षा बल
3). यूपी इन्वेस्टर्स समिट का @3.0 ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन किस शहर में किया गया ?
उत्तर – लखनऊ
4). अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
उत्तर – जिनेवा
5). भारतीय संघवाद को “सहकारी संघवाद” के रूप में किसने वर्णित किया ?
उत्तर – ग्रानविल ऑस्टिन
6). हाल ही में किस राज्य सरकार ने “ACB 14400” नामक ऐप लॉन्च किया गया है ?
उत्तर – आंध्र प्रदेश
7). हाल ही में किस देश के शोधकर्ताओं ने दुनिया के सबसे बड़े पौधे की खोज की है ?
उत्तर – ऑस्ट्रेलिया
8). गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष देखभाल अभियान “आँचल” किस राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया है ?
उत्तर – राजस्थान
Current Affairs in Hindi (5-6-2022)
1). अक्सर राष्ट्रीय अखबारों की सुर्खियों में रहने वाला शब्द “HIMARS” क्या है ?
उत्तर – रॉकेट लॉन्च सिस्टम
2). विश्व पर्यावरण दिवस 2022 की थीम क्या है ?
उत्तर – Only One Earth
3). हाल ही में दुनिया का सबसे तेज सुपर कंप्यूटर किसे चुना गया है ?
उत्तर – फ्रंटियर
4). हर साल तेलंगाना राज्य का स्थापना दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर – 2 जून
5). हाल ही में संयुक्त राष्ट्र ने किस देश का नाम बदलने के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है ?
उत्तर – तुर्की
6). हाल ही में दुनिया के सबसे बड़े पौधे “रिबन बीड” की खोज कहाँ की गई है ?
उत्तर – ऑस्ट्रेलिया
7). प्रतिवर्ष विश्व साइकिल दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर – 3 जून
8).भारत का पहला और एशिया का सबसे बड़ा लिक्विड मिरर टेलीस्कोप कहाँ स्थापित किया गया है ?
उत्तर – देवस्थल, उत्तराखंड
Current Affairs in Hindi (4-6-2022)
1). हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच “स्थायी सिंधु आयोग” की 118वीं बैठक कहां आयोजित की गई है ?
उत्तर – नई दिल्ली
2). हाल ही में नाबार्ड ने “मई पैड माई राइट्स कार्यक्रम” की शुरुआत कहाँ की है ?
उत्तर – लेह, लद्दाख
3). जून 2022 में, पुरुष हॉकी एशिया कप 2022 का खिताब किसने जीता है ?
उत्तर – दक्षिण कोरिया
4). हर साल दुनिया भर में विश्व साइकिल दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर – 3 जून
5). किस अनुच्छेद का संबंध नए राज्यों के गठन से है ?
उत्तर – अनुच्छेद 3
6). हाल ही में चर्चा में रही फूलों की घाटी किस राज्य में अवस्थित है ?
उत्तर – उत्तराखंड
7). हाल ही में संयुक्त राष्ट्र हैबिटेट ने किस शहर से जुड़ी समस्याओं की पहचान की है ?
उत्तर – जयपुर
8). समोआ और टोंगा किस क्षेत्र या द्वीप समूह से संबंधित है ?
उत्तर – पोलिनेशिया
Current Affairs in Hindi (3-6-2022)
1].हाल में चर्चा में रही “अस्त्र मार्क 1 मिसाइल” क्या है ?
उत्तर – हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल
2]. 1 जून 2022 को हर घर दस्तक अभियान का दूसरा चरण शुरू हुआ है, जो किससे संबंधित है ?
उत्तर – कोवीड टीकाकरण
3]. हाल ही के केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम को कब तक लागू रखने के विस्तार को मंजूरी दी है ?
उत्तर – 2025 – 26
4].हर साल गोवा राज्य का स्थापना दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर – 30 मई
5]. प्रतिवर्ष भारत में गोवा मुक्ति दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर – 19 दिसंबर
6]. हाल ही में किस सार्वजनिक उपक्रम ने “जैव- विविधता नीति 2022” जारी की है ?
उत्तर – राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम लिमिटेड
7]. हाल ही में नाबार्ड ने “माई पैड माई राइट्स कार्यक्रम” की शुरुआत कहां की है ?
उत्तर – लेह, लद्दाख
8]. अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन की 59वीं आमसभा कहां आयोजित की गई ?
उत्तर – उज्जैन
Current Affairs in Hindi (2-6-2022)
1). वर्ष 2021-22 में कौन सा देश भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार देश बना है ?
उत्तर – अमेरिका
2). ).हर साल विश्व तंबाकू निषेध दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर – 31 मई
3). हाल ही में स्वर्ण भंडार के कारण जमुई नामक स्थान चर्चा में रहा है। यह किस राज्य में स्थित है ?
उत्तर – बिहार
4). हाल ही में चर्चा में रही मैत्री एक्सप्रेस रेलगाड़ी किन देशों के बीच सहयोग है ?
उत्तर – भारत और बांग्लादेश
5). उत्तर भारत का पहला औद्योगिक बायोटेक पार्क का उद्घाटन कहां किया गया है ?
उत्तर – कठुआ, जम्मू कश्मीर
6). हर साल विश्व दुग्ध दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर – 01 जुलाई
7). अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का 8वाँ संस्करण किस थीम के साथ मनाया जायेगा ?
उत्तर – Yoga for Humanity
8). विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2022 की थीम क्या है ?
उत्तर – टोबैको : थ्रेट टू आवर एनवायरनमेंट
Current Affairs in Hindi (1-6-2022)
1.) राष्ट्रीय शिक्षा मंत्रियों के सम्मेलन का आयोजन कहाँ पर किया जा रहा है?
उत्तर : गुजरात
2.) किस राज्य सरकार ने मिट्टी बचाने के लिए ईशा आउटरीच के साथ समझौता किया है?
उत्तर : गुजरात
3.) NARCL ने किसे प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नामित किया है?
उत्तर : नटराजन सुन्दर
4.) अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस २०२२ का थीम क्या है?
उत्तर : मानवता के लिए योग
5.) किसने फार्मूला वन (F1) ग्रैंड प्रिक्स सर्किट डी मोनाको 2022 जीता है?
उत्तर : सर्जियो पेरेज
6.) प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के लिए संशोधित प्रीमियम दर कितनी है?
उत्तर : 20 रुपये प्रति वर्ष
7.) अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का 8वाँ संस्करण किस थीम के साथ मनाया जायेगा ?
उत्तर – Yoga for Humanity
8.) प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना (PMJJBY) के लिए प्रीमियम की दरों को 330 रु से बढ़ाकर कितना कर दिया है?
उत्तर : 436 रुपये प्रति वर्ष