Rajasthan Panchayat Raj Recruitment 2021 | Rajasthan Panchayati Raj JEN Recruitment 2021 for 2180 Vacancy | राजस्थान पंचायती राज विभाग भर्ती 2021 पद 2180

Rajasthan Panchayat Raj Recruitment 2021 : Rajasthan Panchayat Raj Vacancy 2021, राजस्थान पंचायती राज विभाग भर्ती 2021 पद 2180, Rajasthan Panchayat Raj Vibhag Bharti 2021, Rajasthan Panchayat Raj Recruitment 2021, Rajasthan Panchayat Raj Bharti 2021, राजस्थान पंचायती राज रिक्वायरमेंट 2021 का नोटिफिकेशन जल्द जारी किया जाएगा

राज्य सरकार ने पिछले 11 साल से पंचायत राज विभाग में खाली पड़े पदों के लिए भर्तियां नहीं किए जिनमें राजस्थान पंचायती राज चयन रिक्वायरमेंट 2021 के 21 00 पद खाली पड़े हैं इसके अलावा भी कई अन्य अधिकारियों के पद खाली पड़े हैं।

राजस्थान सरकार इन पदों को जल्द से जल्द भरकर पंचायती राज विभाग को सशक्त बनाना चाहती है। राजस्थान पंचायत राज विभाग भर्ती के लिए आखिरी बार भर्ती 2009 में हुई थी इसके बाद में राजस्थान की गहलोत सरकार ने बजट 2019 में 900 अकाउंट एंड असिस्टेंट और 900 ग्राम विकास अधिकारी एवं 20 विकास अधिकारी के पदों के लिए भर्ती की घोषणा की थी। राजस्थान पंचायत राज रिक्वायरमेंट 2021 का नोटिफिकेशन जल्द जारी जाएगा। राजस्थान पंचायत राज रिक्वायरमेंट 2021 के लिए योग्यता एप्लीकेशन की संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है।

Rajasthan Panchayat Raj Recruitment 2021
Rajasthan Panchayat Raj Recruitment 2021

हमारे व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें Click

Rajasthan Panchayat Raj Recruitment 2021 राजस्थान पंचायती राज विभाग भर्ती 2021 पद 2180: राजस्थान पंचायती राज रिक्वायरमेंट 2021 के लिए 2180 पद निर्धारित है पंचायत राज विभाग में आखिरी बार भर्ती 2009 में हुई थी 2013 में तत्कालीन गहलोत सरकार ने जेईएन के 121 पदों पर भर्ती निकाली थी |

Rajasthan Panchayat Raj Recruitment 2021

लेकिन यह बढ़ती बोनस अंकों के चलते हाईकोर्ट में अटक गई जिसके चलते 3 जुलाई 2017 को तकनीकी कारणों के चलते भर्ती कॉल कर दी गई उस दौरान राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने नहीं भरते निकालने को कहा था गहलोत सरकार के बजट भाषण 2019 में 21900 अकाउंट असिस्टेंट और 900 ग्राम विकास अधिकारी विकास अधिकारी के पदों पर भर्ती की घोषणा की गई थी वर्तमान में पिच विभाग के अंतर्गत पंचायत राज विभाग की फाइल है राजस्थान वित्त विभाग के द्वारा स्वीकृति मिलने के बाद में राजस्थान पंचायत राज JEN भर्ती 2021 का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।

Vacancy Details Rajasthan Panchayat Raj Recruitment 2021

  • accountant Assistant- 900
  • Panchayat Raj JEN- 2180

Rajasthan Panchayat Raj Recruitment 2021 Age Limit

Rajasthan Panchayat Raj Recruitment 2021 Age Limit: राजस्थान पंचायत राज विभाग भर्ती 2021 के लिए आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए आयु की गणना नोटिफिकेशन के अनुसार की जाएगी इसके अलावा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग को सरकारी नियमानुसार छूट दी जाएगी।

Min18 Year
Max40 Year

Rajasthan Panchayat Raj Recruitment 2021 Application Fees

सामान्य ओबीसी ₹450
एससी एसटी अभ्यर्थियों के लिए₹250

Rajasthan Panchayat Raj Recruitment 2021 Education Qualifications

राजस्थान पंचायत राज भर्ती 2021 के लिए शैक्षणिक योग्यता अकाउंटेंट असिस्टेंट और जेईएन

मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं कक्षा
अकाउंटेंट असिस्टेंट : अकाउंटेंट
जेईएन : डिग्री डिप्लोमा इन सिविल इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक

Rajasthan Panchayat Raj Recruitment 2021 Selection Process

राजस्थान पंचायत राज रिक्वायरमेंट 2021 के लिए सिलेक्शन प्रोसेस में अकाउंटेंट और ज्ञान दोनों के लिए अलग-अलग परीक्षा आयोजित की जाएगी दोनों भर्तियों के लिए सबसे पहले लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा लिखित परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा और अंत में फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी

अब तक स्पष्ट नहीं है कि चयन भर्ती में पिछली बार की तरह बोनस अंक दिया जाएगा या नहीं इसकी जानकारी ऑफिशल नोटिफिकेशन में दी जाएगी।

Rajasthan Panchayat Raj Recruitment 2021 Important Links

Rajasthan Panchayat Raj Bharti 2021 Online Form StartComming Soon
Rajasthan Panchayat Raj Recruitment 2021 Online Form EndComming Soon
Official NotificationComming Soon
Apply OnlineComming Soon
Official WebsiteClick Here

Rajasthan Panchayat Raj Recruitment 2021 का नोटिफिकेशन कब जारी किया जाएगा?

राजस्थान पंचायत राज गवर्नमेंट 2021 का नोटिफिकेशन जल्द जारी किया जाएगा।

Rajasthan Panchayat Raj Recruitment 2021 कौन-कौनसे पद के लिए आयोजित की जाएगी?

राजस्थान पंचायत राज रिक्वायरमेंट 2021 अकाउंटेंट और जीवन के पद के लिए आयोजित की जाएगी।

Rajasthan Panchayat Raj Recruitment 2021 के लिए ऑफिसियल वेबसाइट

https://rsmssb.rajasthan.gov.in/

Rajasthan Panchayat Raj Recruitment 2021 कितने पदों के लिए भर्ती की जाएगी

Accountant Assistant- 900
Panchayat Raj JEN- 2180

Sharing:

Welcome to Mod Education! I'm RK Yadav, an educator passionate about teaching Mathematics and Science. With a teaching journey spanning back to 2012, I've had the privilege of guiding students through the intricate realms of these subjects.