SIP Kya Hai? : Share Market (शेयर बाजार) में निवेश करने के लिए सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) को सबसे बेस्ट तरीका माना जाता है | SIP के माध्यम से हम कम कम पैसा (small amount) बाजार में लम्बे समय के लिए मासिक, त्रैमासिक, वार्षिक (Monthly, quarterly, Yearly) या फिर एक साथ (जैसे 5000 और X1000) निवेश करते रहते हैं,
छोटे छोटे निवेश और लम्बे समय के निवेश में देखा गया हैं की बाजार हमेशा ऊपरी तरफ ही चलता हैं जिसके कारण हमें किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होता हैं | Contact us for SIP
Full form of SIP
SIP Full Form in Hindi | सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान |
SIP full form | Systematic Investment Plan |