चाय बनाने के बाद पत्ती को कभी ना फेंके, इतने सारे फायदे हैं, ऐसे करें उपयोग

चाय बनाने के बाद चायपत्ती बच जाए तो उसे कई तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है. यहां जानिए कैसे.

लकड़ी करें साफ  चाय बना लेने के बाद चायपत्ती बच जाने पर इसे डिसइंफ्केटेंट की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए चायपत्ती को धोकर एक बोतल में भरें और इसमें पानी मिला लें. अच्छे से हिलाने के बाद इस पानी को वुडेन फर्श पर, लकड़ी के तख्त पर या फिर ड्रॉअर आदि पर छिड़का जा सकता है. इससे लकड़ी की चीजें साफ भी होती हैं और उनपर कीटाणु भी नहीं लगते हैं.

खाद की तरह  पौधों में खाद (Fertilizer) की तरह भी इस चायपत्ती का इस्तेमाल किया जा सकता है. चायपत्ती को छानने के बाद सीधा पौधों की मिट्टी में मिला दें. इससे मिट्टी की उर्वरता बढ़ती है और पौधे हरे-भरे और खिले-खिले रहते हैं सो अलग.

हटेगी सीलन  कमरे में या किचन में ऐसे ड्रॉअर या कैबिनेट हैं जिनमें सीलन पड़ी है तो इस सीलन को दूर करने के लिए भी चायपत्ती (Used Tea) काम आ सकती है. एक कटोरी में इस्तेमाल हुई चायपत्ती डालें और उसमें कुछ बूंदे एसेंशियल ऑयल की मिला लें. इससे अरोमा कैबिनेट्स में फैलेगा और एक्सेस नमी भी हट जाएगी. ध्यान रहे कि आप इस चायपत्ती को हर दूसरे-तीसरे दिन बदलते रहें.