Pakistan Result Election 2024

पाकिस्तान में एक बार फिर डांवाडोल सरकार की आशंका नजर आ रही है. 

कुर्सी से कोसों दूर नवाज-बिलावल इमरान के नाम पर उतरे निर्दलीयों की आवाम ने भर दी झोली... पाकिस्तान में अबकी बार 'डांवाडोल' सरकार

जरदारी-शरीफ ने की बैठक! सामने आया है कि, पीपीपी प्रमुख बिलावल, पूर्व राष्ट्रपति जरदारी 'चुनाव के बाद महत्वपूर्ण बैठक' के लिए लाहौर पहुंच गए हैं. वहीं, इमरान खान का दावा है कि पीटीआई समर्थित उम्मीदवारों ने दो-तिहाई बहुमत हासिल कर लिया है. पीपीपी सूत्रों का कहना है कि, नवाज शरीफ, आसिफ जरदारी ने लाहौर में बैठक भी कर ली है

नवाज और इमरान दोनों ने किया जीत का दावा बता दें कि, इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्रियों और कट्टर प्रतिद्वंद्वी नवाज शरीफ और इमरान खान दोनों ने शुक्रवार को आतंकवादी हमलों के कारण परिणामों में हुई देरी और इसी के साथ चुनावों में जीत की घोषणा की. आतंकवादी हमलों के कारण देश और राजनीतिक में उथल-पुथल मच गई है.

परिणामों से पता चला कि निर्दलीय उम्मीदवारों ने, जिनमें से अधिकांश खान द्वारा समर्थित थे, सबसे अधिक सीटें जीती थीं. शाम  साढ़े छह बजे तक हुई गिनती में आए परिणामों के अनुसार उन्हें 245 में से 98 सीटें मिली हैं. शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) को 69 सीटें मिलीं, जबकि प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के बेटे बिलावल भुट्टो जरदारी की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी को 51 सीटें मिलीं हैं. बाकी सीटें छोटे दलों और अन्य निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीतीं हैं.

THANKS

FOR

READING

 CONTINUE READING WITH 

Arrow

How to Observe Mental Health Awareness Month