Rajasthan Post Office Bharti 2021 | Latest Rajasthan Jobs

Rajasthan Post Office Bharti 2021 : राजस्थान डाक विभाग में बंपर पदों पर भर्ती आवेदन शुरू, राजस्थान डाक विभाग ने अलग-अलग पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। राजस्थान डाक विभाग ने पोस्टल असिस्टेंट, असिस्टेंट पोस्टमैन, मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है |

राजस्थान डाक विभाग भर्ती 2021 के लिए आवेदन 25 अक्टूबर से शुरू हो चुके हैं जिसके अंतिम तिथि 6 दिसंबर रखी गई है। राजस्थान पोस्ट ऑफिस भर्ती 2021 के लिए योग्यता आयु सीमा एप्लीकेशन फीस इत्यादि की जानकारी नीचे दी गई है। अभ्यर्थी बिना समय लगाए अपना आवेदन फॉर्म ऑनलाइन फॉर्म राजस्थान पोस्ट ऑफिस भर्ती 2021 की वेबसाइट से कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे डायरेक्ट दिया गया है।

Rajasthan Post Office Bharti 2021
Rajasthan Post Office Bharti 2021

हमारे व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Rajasthan Post Office Bharti 2021 Age Limit

  • मल्टी टास्किंग स्टाफ पद के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष
  • अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग को सरकार के नियमानुसार छूट भी दी जाएगी।

Rajasthan Post Office Bharti 2021 Fee

सभी अभ्यर्थियों₹100

Rajasthan Post Office Bharti 2021 Education Qualifications

  • पोस्टल असिस्टेंट पोस्टल शॉर्टिंग असिस्टेंट- इस पद के लिए सेक्सी योगिता किसी भी मान्यता प्राप्त से बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण होने चाहिए इसके अलावा कंप्यूटर का डिप्लोमा व अन्य।
  • पोस्टमैन- राजस्थान डाक विभाग पोस्टमैन भर्ती 2021 के लिए शैक्षिक योग्यता कैसे में मान्यता प्राप्त संस्थान से बाहर कक्षा होती है इसके अलावा कंप्यूटर का डिप्लोमा ड्राइविंग लाइसेंस व अन्य।
  • मल्टी टास्किंग स्टाफ- मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती के लिए शिक्षकों की ताकि से मान्यता प्राप्त संस्थान से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण व अन्य।

How to Apply Rajasthan Post Office Bharti 2021

  • राजस्थान डाक विभाग भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपको यहां पर ऑफिशल नोटिफिकेशन डाउनलोड करना है ऑफिशल नोटिफिकेशन भी हमने नीचे दे रखा है।
  • अब आपको यहां पर आप आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना है।
  • इस आवेदन फॉर्म को पूर्ण रूप से सही सही भरना है
  • इसके बाद में अपनी कैटेगरी के अनुसार पोस्ट ऑफिस में आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
  • आवेदन करते समय एप्लीकेशन में पोस्ट का नाम अवश्य लिखें, “APPLICATION FOR THE POST OF POSTAL ASSISTANT/ POSTAL ASSISTANT (SBCO)/ SORTING ASSISTANT/ POSTMAN/ MTS UNDER MERITORIOUS SPORTS SPORTS QUOTA IN RAJASTHAN POSTAL CIRCLE” Post Applied For: ……………. Sports Discipline:
  • राजस्थान पोस्ट ऑफिस भर्ती 2021 का संपूर्ण रूप से आवेदन फॉर्म भरने के बाद में आपको इस पते पर यह फॉर्म भेजना है- “The Assistant Director (Rectt), O/o the Chief Postmaster General, Rajasthan Circle, Sardar Patel Marg, C-Scheme, Jaipur- 302007“

Rajasthan Post Office Bharti 2021 Download Link

Rajasthan Post Office Bharti Form Start25/10/2021
Rajasthan Post Office Bharti Form End06/12/2021
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

राजस्थान डाक विभाग भर्ती 2021 का आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

6 दिसंबर 2021

राजस्थान डाक विभाग भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?

ऑफलाइन मोड

What is the last date to apply Rajasthan Postal Department Recruitment 2021?

6 December 2021

How to apply for Rajasthan Postal Department Recruitment 2021?

Offline mode

Sharing:

Welcome to Mod Education! I'm RK Yadav, an educator passionate about teaching Mathematics and Science. With a teaching journey spanning back to 2012, I've had the privilege of guiding students through the intricate realms of these subjects.