14th president of India श्री रामनाथ कोविंद जी का जीवन परिचय एवं महत्वपूर्ण

Indian president
देश के 14वे Indian president श्री रामनाथ कोविंद जी का जीवन परिचय एवं महत्वपूर्ण तथ्य
● वोट:
राष्ट्रपति चुनाव में कुल वोट:-10,98,903
बहुमत के लिए वोट:-5,49,452
श्री राम नाथ कोविंद जी को मिले वोट:-7,02,644 (65.65%)
मीरा कुमार जी को मिले वोट-3,67,314
● निर्वाचन हुआ: 17 जुलाई 2017
● मतगणना: 20 जुलाई 2017 को
● इलेक्टेड:
श्री रामनाथ कोविंद जी
● देश के 14वें Indian president बने रामनाथ कोविंद।
● 25 जुलाई 2017 को 14वें Indian president पद की सपथ
● जन्म:
अक्टूबर ०१,१९४५
√ स्थान: परौंख, डेरापुर ,कानपुर, उत्तर प्रदेश
√ राष्ट्रीयता: भारतीय
√ राजनीतिक दल: भारतीय जनता पार्टी
√ जीवन संगी : सविता कोविंद (विवाह :३० मई १९७४ )
√ बच्चे : दो ,पुत्र -प्रशांत कुमार ,पुत्री -स्वाती
√ निवास : कानपुर, उत्तर प्रदेश
√ शैक्षिक सम्बद्धता : बीकॉम,एल एल. बी., कानपुर विश्वविद्यालय
√ पेशा: वकालत, राजनीति, राज्यपाल
√ धर्म : हिन्दू , कोरी (कोली)
◆ जन्म परिचय:
रामनाथ कोविंद का जन्म कानपुर देहात की डेरापुर तहसील के गांव परौंख में 1 अक्टूबर 1945 को हुआ. कोविन्द दलित समुदाय से आते हैं. कोविंद ने वकालत की डिग्री लेने के बाद दिल्ली हाई कोर्ट में प्रैक्टिस शुरू की. वह 1977 से 1979 तक दिल्ली हाई कोर्ट में केंद्र सरकार के वकील रहे.
◆ तथ्य:
• कोविंद 1998 से 2002 तक बीजेपी दलित मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे हैं।
• ऑल इंडिया कोली समाज के भी प्रेसिडेंट रहे।
• उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता के तौर भी काम किया है।
• 8 अगस्त 2015 को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उन्हें बिहार का राज्यपाल नियुक्त किया था.
• स्‍नातक डिग्री हासिल करने के बाद सिविल सर्विसेस परीक्षा दी. पहले और दूसरे प्रयास में नाकाम रहने के बाद तीसरी बार में उन्‍होंने कामयाबी हासिल की.
•कोविंद जी ने आईएएस जॉब इसलिए ठुकरा दिया क्‍योंकि मुख्‍य सेवा के बजाय उनका एलाइड सेवा में चयन हुआ था.
•वर्ष 1977 में जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद वे तत्कालीन प्रधानमंत्री मोरार जी देसाई के निजी सचिव भी रहे.
•कुष्‍ठ रोगियों के लिए काम करने वाली संस्‍था दिव्‍य प्रेम सेवा मिशन के कोविंद संरक्षक हैं।
•वर्ष 1994 में पहली बार राज्‍यसभा के लिए चुने गए।

 

Sharing:

Welcome to Mod Education! I'm RK Yadav, an educator passionate about teaching Mathematics and Science. With a teaching journey spanning back to 2012, I've had the privilege of guiding students through the intricate realms of these subjects.